जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है शुक्रवार (21 नवंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता के पहले पेज की लीड खबर ‘मोदी की मौजूदगी में नीतीश ने 10वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ’ है। शीर्ष खबर के रूप में सुप्रीम कोर्ट का वह फैसला प्रकाशित हुआ है, जिसमें कहा गया है कि विधेयकों की मंजूरी को लेकर राष्ट्रपति और राज्यपालों के लिए किसी समयसीमा का निर्धारण नहीं किया जा सकता। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस का सुप्रीम कोर्ट में दिया गया यह बयान भी प्रमुखता से छपा है कि ‘बौद्धिक आतंकी ज्यादा खतरनाक होते हैं।’ लाल किला विस्फोट मामले में उमर नबी के चार साथियों की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी और ‘कश्मीर टाइम्स’ के जम्मू कार्यालय से हथियार व गोला-बारूद बरामद होने की खबरें भी प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अलावा हथियार कारोबारी संजय भंडारी से जुड़े धनशोधन मामले में राबर्ट वाड्रा के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने की खबर भी पेज पर है। एंकर स्टोरी ‘इस वर्ष खत्म होना था तपेदिक, डेढ़ गुना बढ़ गए मरीज’ के रूप में प्रकाशित हुई है।
जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें
इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
राजधानी दिल्ली पेज की लीड खबर प्रदूषण पर केंद्रित है। शीर्षक है—‘दिल्लीवासियों की सांसों पर आफत: अठारह केंद्रों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार’। मौसम विभाग के अनुसार, 23 नवंबर से सर्दी बढ़ने की संभावना है—यह खबर भी प्रमुखता से पेज पर प्रकाशित हुई है। गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री कम 11.4 डिग्री दर्ज किया गया।
दिल्ली – आसपास पेज की बड़ी खबर नोएडा में 30 हजार से ज्यादा पुरानी गाड़ियों के पंजीकरण रद्द होने को लेकर है, जो लीड के रूप में प्रकाशित है। शीर्ष खबर के तौर पर नोएडा हवाई अड्डे से यूपी के कई शहरों के लिए बस सेवा शुरू होने की जानकारी दी गई है। एंकर स्टोरी ‘शिवपुरी के टमाटरों में कीड़े लगने से दामों में उछाल’ है। आजादपुर की एशिया की सबसे बड़ी थोक मंडी में आवक घटकर 50 फीसदी रह जाने की खबर भी प्रमुखता से शामिल है।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
देश पेज की बड़ी खबर जम्मू में ‘कश्मीर टाइम्स’ के मुख्यालय पर पड़े छापे को लेकर है। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। शीर्ष खबर में अनिल अंबानी समूह के खिलाफ ईडी की कार्रवाई शामिल है, जिसके तहत 1,452 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में न्यायिक अधिकारियों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाकर 61 वर्ष किए जाने और दिल्ली व बिहार में पांच नकली दवाओं की पहचान होने की खबरें भी प्रमुखता से प्रकाशित हैं।
अंतरराष्ट्रीय पेज की लीड खबर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एच-1बी वीज़ा को लेकर बदले रुख पर केंद्रित है, जिसका शीर्षक है – ‘अमेरिका में कुशल प्रवासियों का स्वागत, आलोचना झेलने को तैयार’। शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खबर के रूप में ‘सीओपी-30: भारत ने कहा – जलवायु कार्रवाई के लिए संयुक्त वित्तीय तंत्र जरूरी’ प्रकाशित हुई है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर का यह बयान – कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सभी क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार हुआ है – भी प्रमुखता से शामिल है।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
खेल पेज की लीड खबर विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल रही, जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात स्वर्ण पदक अपने नाम किए। महिलाओं में निकहत, मीनाक्षी और प्रीति ने स्वर्ण जीतकर देश का मान बढ़ाया, जबकि पुरुष वर्ग में सचिन सिवाच और हितेश गुलिया ने अपने दमदार प्रदर्शन से भारत को दो और स्वर्ण दिलाए। दूसरी ओर, भारतीय मुक्केबाजी संघ में खींचतान भी सुर्खियों में रही, जहां संघ अध्यक्ष के खिलाफ सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर संगठनात्मक विवाद को नया मोड़ दे दिया।
गोल्फ में भारत की दीक्षा डागर ने स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई। फुटबॉल में ईस्ट बंगाल क्लब ने प्रधानमंत्री से भारतीय फुटबॉल के पुनरुद्धार में मदद की अपील की है, जबकि फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम 142वें स्थान पर बनी हुई है, जिससे सुधार की जरूरत एक बार फिर उजागर हुई है। बैडमिंटन से जुड़े प्रमुख अपडेट भी पेज पर शामिल किए गए, जिसमें भारत के प्रदर्शन और मौजूदा चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
पेज की एंकर स्टोरी क्रिकेट पर केंद्रित है, जहां आज से शुरू हो रही एशेज श्रृंखला को लेकर उत्साह चरम पर है। इंग्लैंड की टीम इस बार ऑस्ट्रेलिया में अपना 22 साल का खिताबी सूखा खत्म करने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमों के बीच होने वाली यह टक्कर खेलप्रेमियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और क्रिकेट जगत की बड़ी घटनाओं में गिनी जा रही है।
